आइएसबीटी का सालों पुराना मर्ज डीएम ने यूं एक झटके में किया दूर

देहरादून( ब्यूरो) – जिलाधिकारी (डीएम) सविन बंसल ने आइएसबीटी चौक के सालों पुराने मर्ज को एक झटके में दूर कर दिया है। मानसून सीजन में स्वीमिंग पूल की तरह नजर आने वाले आइएसबीटी चौक पर जलभराव रोकने के लिए जिलाधिकारी बंसल स्वयं इंजीनियर की भूमिका में नजर आए। उन्होंने स्मार्ट सिटी के अंतर्गत कार्य करने वाले पीआईयू (प्रोजेक्ट इम्प्लीमेंटेंशन यूनिट) के साथ गहन मंथन किया और नया ड्रेनेज प्लान तैयार कर डाला। जिस निरंजनपुर सब्जी मंडी क्षेत्र का पानी आइएसबीटी चौक पर जलभराव का कारण बनता था, उसे अब डाइवर्ट कर दिया जाएगा। इसके लिए नया ड्रेनेज सिस्टम तैयार किया जाएगा। इसके टेंडर भी आमंत्रित किए जा चुके हैं।जिलाधिकारी/सीईओ स्मार्ट सिटी सविन बंसल के मुताबिक मंडी क्षेत्र से पानी के साथ फल-सब्जियों के सड़े-गले अवशेष भी जाते हैं। इसके अलावा आसपास की तमाम कालोनियों से निकलने वाले पानी की अतिरिक्त मात्रा भी इसमें जुड़ जाती है। जिस कारण पानी आइएसबीटी चौक क्षेत्र में नाले से ओवरफ्लो हो जाता है। मानूसन सीजन में आइएसबीटी फ्लाईओवर की एक सर्विस रोड (देहरदून की तरफ दायीं) स्वीमिंग पूल की तरह दिखने लगती है। जिलाधिकारी के अनुसार नए ड्रेनेज प्लान में निरंजनपुर सब्जी मंडी की तरफ से आने वाले पानी को शिमला बाईपास चौक पर डाइवर्ट (मोड़ा) किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *