जॉर्ज, शरद, आरसीपी और अब ललन सिंह; नीतीश कुमार क्यों सबको लगाते गए किनारे

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बिहार की गठबंधन सरकार में शामिल जनता दल यूनाइटेड (JDU) में बड़ा बदलाव हुआ है। पार्टी अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। लिहाजा, एक बार फिर से पार्टी की कमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों में आ गई है। हालांकि, इस्तीफा सद्भावपूर्ण माहौल में हुआ लेकिन इस इस्तीफे ने उन अटकलों को बल दिया है, जिसमें कहा जा रहा था कि ललन सिंह इस्तीफा देंगे क्योंकि उनकी लालू परिवार से बढ़ती नजदीकियों की वजह से उनसे नीतीश असहज हैं।

जेडीयू के किसी राष्ट्रीय अध्यक्ष या राष्ट्रीय फलक के नेता की इस तरह या इससे भी बदतर विदाई का यह पहला मामला नहीं है। ललन सिंह से पहले के अध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद सिंह (RCP) की विदाई तो नाटकीय अंदाज में और असम्मानजनक परिस्थितियों में हुई थी। उससे पहले पार्टी के दो संस्थापकों जॉर्ज फर्नांडीस और शरद यादव की पार्टी से विदाई भी अपमानजनक तरीके से ही हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *