अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर विशेष तैयारी की जा रही हैं। 22 जनवरी को होने वाले उद्घाटन समारोह के लिए पूरे अयोध्या को विशेष तौर पर सजाया जा रहा है। देशभर से कई कलाकारों को अयोध्या नगरी को सजाने के लिए बुलाया गया है, इसमें गुजरात के कलाकार अशोक भंसाली की कलाकारी खासतौर पर इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। अशोक भंसाली के पास फूलों पर तस्वीर उकेरने की एक खास कल है, इस कला के जरिए उन्होंने गुलाब की पंखुड़ियां के ऊपर रामलाल की तस्वीरें और ‘जय श्री राम’ के साथ-साथ अयोध्या में बना रहे भव्य राम मंदिर की तस्वीर उकेरी है।
जल्दी नहीं मुरझाते ये गुलाब
एनडीटीवी की रिपोर्ट की मानें तो कलाकार अशोक भंसाली ने इन गुलाबों पर खासतौर पर पीएम मोदी की तस्वीर भी उकेरी है। इसके साथ ही अशोक भंसाली ने पीएम मोदी के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारत के झंडे की तस्वीर भी गुलाब के पंखुड़ियां पर उकेरने का काम किया है। इस गुलाबों के बारे में बताया जा रहा है कि ये जल्दी मुरझाएंगे नहीं।
पीएम के दौरे से पहले खास तैयारी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शनिवार को अयोध्या का दौरा करने से पहले उत्तर प्रदेश के इस शहर को ‘दिव्य रूप’ देने के लिए फूलों से सजाया जा रहा है। पुनर्विकसित मार्ग ‘राम पथ’ के मध्य में स्थापित बिजली के सजावटी खंभों के चारों ओर नारंगी और पीले रंग के गेंदे के फूलों की माला लपेटी जा रही हैं। इन खंभों के शीर्ष पर बने डिजाइन धार्मिक प्रतीकों को दर्शाते हैं। देश के विभिन्न हिस्सों से आए कई श्रमिक राम कथा पार्क में फूलों से कलात्मक आकार बना रहे हैं। सजावट के लिए भगवान राम, उनके धनुष एवं तीर, भगवान हनुमान, धार्मिक तिलक आदि की छवियों से प्रेरणा ली गई है।