इस समय कुंभ, मकर, मीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है। मार्च 2025 तक इन राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती रहेगी। शनि की साढ़ेसाती की वजह से व्यक्ति को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। शनि की साढ़ेसाती से बचने के लिए रोजाना हनुमान जी की उपासना करनी चाहिए। हनुमान जी की उपासना करने से शनि का अशुभ प्रभाव नहीं पड़ता है। धार्मिक कथाओं के अनुसार शनि देव को रावण ने लंका में बंधी बना रखा था। हनुमान जी ने ही शनि देव को रावण के बंधन से मुक्त करवाया था। तब शनि देव ने हनुमान जी को ये वचन दिया था कि मेरा अशुभ प्रभाव आपके भक्तों पर कभी भी नहीं पड़ेगा।
हनुमान जी इस कलयुग में जागृत देव हैं और बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं। हनुमान जी को खुश करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए और श्री राम और माता सीता के नाम का सुमिरन करना चाहिए। जिस व्यक्ति पर हनुमान जी की कृपा हो जाए उसपर जीवन में किसी भी तरह का संकट नहीं आता है। कुंभ, मकर, मीन वाले रोजाना श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें और श्री राम और माता सीता के नाम का सुमिरन करे।