आपने चिकन या वेज सूप सुना होगा लेकिन, बिल्लियों के मांस का सूप सुना है। जी हां वियतनाम का एक पुराना रेस्तरां सालों से अपने ग्राहकों को कैट सूप पिलाता था। इसके लिए वह हर महीने कम से कम 300 बिल्लियों को मार डालता था। अब रेस्तरां मालिक अपनी इस हरकत पर पछता रहा है। अब उसने अपने रेस्टोरेंट पर ताला लगा दिया है। उसने रेस्तरां में हत्या के लिए रखे 20 से ज्यादा बिल्लियों को एडॉप्शन सेंटर भेज दिया है।
वियतनाम की ह्यूमेन सोसाइटी इंटरनेशनल ने कहा है कि दिसंबर की शुरुआत में रेस्तरां के मालिक फाम क्वोक डोन्ह ने अपने जिया बाओ रेस्तरां के बाहर बिल्ली के मांस वाला सूप या कैट सूप के विज्ञापन को फाड़कर अपने रेस्टोरेंट पर ताला लगा दिया है। मेट्रो यूके की रिपोर्ट के अनुसार, रेस्तरां के मालिक फाम को अपनी गलती पर पछतावा हो रहा है और उसने ऐसा करना अब बंद कर दिया है। साथ ही रेस्टोरेंट में रखे 20 बिल्लियों को आजाद कर दिया है। कुछ को एडॉप्शन सेंटर भेजा है तो कुछ स्थानीय लोगों बिल्लियों को गोद लिया है।